Pages

Thursday, January 2, 2025

पुलिस ने 111 क्वार्टर शराब समेत दबोचे चार आरोपी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण/बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान में पुलिस ने चार लोगों के कब्जे से 111 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया। गुरुवार को भरतकूप थाने के दरोगा राहुल पाण्डेय सिपाही अखिलेश तोमर ने देवीचरण पुत्र कल्लू महोतरा थाना अतर्रा जिला बांदा को 20 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया। इसी क्रम में सरधुवा थाने के दरोगा चन्द्रमणि पाण्डेय, दरोगा शिवमणि मिश्रा, सिपाही अतुल मिश्रा ने सुनील श्रीवास पुत्र कल्लू श्रीवास ममसी बुजुर्ग सरधुवा को 40 क्वार्टर देशी

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

शराब के साथ गिरफ्तार किया। सरधुवा थाने के दरोगा राजेश राय ने सिपाही धर्मेन्द्र कुमार, सिपाही महेन्द्र कुमार ने बब्लू पुत्र रमाशिरोमणि ममसी बुजुर्ग सरधुवा को 28 क्वार्टर शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं राजापुर थाने के दरोगा सिद्धनाथ राय ने सिपाही राघवेन्द्र पटेल भरतलाल पटेल पुत्र रमासुदिष्ट नांदिन कुर्मियान राजापुर के कब्जे से 23 क्वार्टर शराब समेत गिरफ्तार किया। सही आरोपियों को राजापुर में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।


No comments:

Post a Comment