Pages

Thursday, January 2, 2025

डीएम ने संतुष्टि समाधान में सुनी समस्यायें

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने संतुष्टि समाधान दिवस में जनसमस्यायें सुनकर संबंधित अधिकारियों को समय से गुणवत्ता से निस्तारण के निर्देश दिये। गुरुवार को डीएम शिवशणप्पा जीएन ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में संतुष्टि समाधान दिवस में मौजूद जन सामान्य की शिकायतों को सुनकर संबंधित

 समस्या सुनते डीएम।

अधिकारियों से फोन पर वार्ताकर शासन की मंशानुसार गुणवत्ता से निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित समस्या पर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर जाकर निस्तारित करें। जो भी जन सुनवाई में समस्या आ रही है, उसका गुणवत्ता से निदान करायें। कहा कि लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि मिलनी चाहिए। जन सुनवाई दौरान एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहरलाल वर्धन मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment