फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश दिवस को समारोहपूर्वक आयोजित कराए जाने के लिए तैयारियों के संबंध में विकास भवन में जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस को समारोहपूर्वक, भव्यता के साथ 24 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए चिकित्सा विभाग, कृषि, उद्योग, उद्यान, खादी ग्रामोद्योग, एनआरएलएम, बैंक, डीआरडीए, कार्यक्रम, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पूर्ति, क्रीड़ा, कौशल विकास, नगर
बैठक में भाग लेते जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल व अन्य। |
पालिका, रेशम, मत्स्य आदि विभागों के कार्य आवंटन पर विस्तृत चर्चा किया और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि अपनी व्यवस्थाओं की तैयारी कर ले जिससे कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में किसी भी प्रकार की समस्या न आए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग, डीसी एनआरएलएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment