Pages

Saturday, January 18, 2025

निर्माण के तेरह दिन बाद दरकी बहुआ-गाजीपुर रोड

गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष ने अधिकारियों को मौके पर बुलवाया

फतेहपुर, मो. शमशाद । शनिवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल की मौजूदगी सुबह ही लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, एक्सईएन अरविंद कुमार टीम के साथ पहुंचे और ठेकेदार को भी बुलवाया। जमकर फटकार लगाई और जहां जहां रोड खराब हुई है वहां की मार्किंग करा कर पुनः निर्माण कार्य मौके पर ही शुरू करवाया। इस दौरान गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल भी मौजूद रहीं। संबंधित

मौके पर अधीक्षण अभियंता से वार्ता करतीं अध्यक्ष हेमलता पटेल।

अधिकारियों ने अध्यक्ष हेमलता पटेल की सजगता की सराहना भी की। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता और एक्सईएन ने कहा कि यह अब हमारी जिम्मेदारी है मौके पर आकर देख लिया है। अब इस रोड का निर्माण शत प्रतिशत बेहतर ढंग से ही किया जायेगा। साथ ही इस रोड़ से गुरजने वाले ओवर लोड वाहनों पर भी लगाम लगाई जाएगी।


No comments:

Post a Comment