सीएसए के मशरूम शोध एवं विकास केंद्र में 27 जनवरी से होगा छह दिवसीय प्रशिक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 25, 2025

सीएसए के मशरूम शोध एवं विकास केंद्र में 27 जनवरी से होगा छह दिवसीय प्रशिक्षण

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में विश्व विद्यालय स्थिति मशरूम शोध एवं विकास केंद्र पादप रोग विज्ञान विभाग के अंतर्गत छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 27 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। मशरूम शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ एस.के.विश्वास ने बताया कि कोई भी कृषक, छात्र एवं शहरी लोग जो मशरूम की खेती या व्यवसाय करना चाहते हैं उनके लिए उत्तम अवसर है। डॉ विश्वास ने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग एस्टर, बटन या मिल्की मशरूम की खेती शुरू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विस्तार से प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी सलाह उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान मशरूम उगाने के विभिन्न


प्रकार के प्रयोग भी कराए जाएंगे। डॉ. विश्वास ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए रुपया 1000/- पंजीकरण शुल्क के साथ अपनी आईडी (आधार की कॉपी) एवं एक स्वयं की पास पोर्ट साइज फोटो देनी होगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अगर कोई किसान बाहर से आता है तो उसे रुकने की व्यवस्था होगी। लेकिन उसके लिए प्रशिक्षणार्थी को अलग से शुल्क देना होगा। विश्वविद्यालय के डाँ खलील खान ने बताया कि सफलतापूर्वक प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मशरूम पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कोई भी युवक/युवतियां अधिक जानकारी के लिए 9452522504  एवं 9140717052 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages