डीएम-एसपी ने मटौंध थाने में सुनीं फरियादियों की समस्याएं
अपर एसपी ने नगर कोतवाली में फरियादियों की समस्याएं सुनीं
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शनिवार को थाना समाधान दिवस में मटौंध थाने पर फरियादियों की समस्याओं को सुना। मातहत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही न की जाए। अपर पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवाली में फरियादियों की समस्याओं को सुना। थाना समाधान दिवस में उन्होंने भूमि विवाद एवं आपसी विवादों का निस्तारण शीघ्र जांच कर किए जाने के संबंध में निर्देशित किया। एक फरियादी द्वारा उसकी दुकान को खाली करने के लिए मारपीट एवं विवाद करने के प्रकरण पर निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर भेजकर भूमि की पैमाइश, जांच करते हुए प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए। एक अन्य
मटौंध थाने में फरियादी की समस्या सुनते डीएम और एसपी। |
शिकायतकर्ता द्वारा उसके घर पर कब्जा किए जाने की शिकायत पर पर विवाद को सुनते हुए उन्होंने दोनों पक्षों को सुनकर कार्रवाई करने तथा आपस मे विवाद को समाप्त करने के लिए समझौता करने के निर्देश दिए। एक फरियादी द्वारा उसकी जमीन पर पेड़ को काटने व आपसी विवाद पर भूमि विवाद के प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश एसओ मटौंध को दिए। एक फरियादी द्वारा उसके घर के बगल की दीवार गिरने व उससे संबंधित जमीन पर आपसी विवाद के संबंध में जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कही। थाना समाधान दिवस में एसओ संदीप सिंह पटेल सहित नायब तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपाल, पुलिस तथा राजस्व के अधिकारी गण उपस्थित रहे। इधर, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने थाना कोतवाली नगर पर जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया। जनपद के समस्त थानों पर जनसुनवाई की गई। जनपद में कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 23 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम का गठन किया गया ।
No comments:
Post a Comment