Pages

Saturday, January 11, 2025

उत्पीड़न के खिलाफ ग्राम प्रधानों ने खोला मोर्चा, बनाई रणनीति

प्रधान संघ जिलाध्यक्ष के आवास पर आयोजित हुई बैठक

16 जनवरी को सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे

बांदा, के एस दुबे । उत्पीड़न को लेकर ग्राम प्रधान अब संघर्ष के मूड में हैं। उनका कहना है कि उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रधान संघ जिलाध्यक्ष के आवास में बैठक करते हुए रणनीति बनाई गई। कहा गया कि आगामी 16 जनवरी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। गांव समाज की दिशा और दशा सुधारने का जिम्मा जनता द्वारा चुने हुए प्रधान का होता है। मनरेगा के कार्यों का भुगतान, गौशालाओं का संचालन, स्वच्छता, शौचालय, आवास सहित तमाम विकास कार्यों का संचालन और रूपरेखा बनाकर उनको धरातल पर उतारना इन दिनों जनपद के तमाम ग्राम प्रधानों के लिए सिर दर्द बना हुआ है। प्रशासनिक उत्पीड़न सहित सरकारों की नीतियों और निर्देशों के चलते ग्राम प्रधान अपना कार्य

बैठक के दौरान मौजूद ग्राम प्रधान।

सुचारू रूप से कर पाने में अक्षम दिखाई दे रहे हैं। उत्पीड़न से त्रस्त सैकड़ों की संख्या में प्रधानों ने एकजुट होकर परिवर्तन करवाने की ठान ली है। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह गौतम के तिंदवारी रोड स्थित आवास पर एकत्रित हुए प्रधानों ने बैठक की और संघर्ष की रणनीति बनाई। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने समस्याओं के समाधान की मांग की। बैठक के बाद प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह गौतम ने उपस्थित समस्त ग्राम प्रधानों से आह्वान किया कि एकजुट होकर संवैधानिक तरीके से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 16 जनवरी को जनपद के प्रधान एकत्रित होकर सामूहिक रूप से अपनी जायज मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजेंगे। 26 जनवरी के पहले उनकी मांगें पूरी न होने पर जनपद के ग्राम प्रधान सामूहिक रूप से इस्तीफा देने को मजबूर होंगे।प्रधान संघ की इस आवश्यक बैठक में जनपद के सभी ब्लॉक अध्यक्षों सहित सैकड़ों की संख्या में सम्मानित प्रधान उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment