Pages

Thursday, January 16, 2025

अतर्रा की बहू सीबीआर्प उप निरीक्षक दिव्या हुईं सम्मानित

सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद ने उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

बांदा, के एस दुबे । गाजियाबाद में 29वें बैच की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में सीबीआई निदेशक ने सलामी ली और सभी प्रशिक्षु सीबीआई उप निरीक्षकों को अनुशासन और सत्यनिष्ठा से काम करने का पाठ पढाया और उत्कृष्ट कार्य के लिए सात उप निरीक्षको को सम्मानित किया, जिसमें कस्बा अतर्रा की बहू दिव्या त्रिवेदी भी शामिल हैं उन्हे साइबर अपराध जांच के लिए ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद ने पासिंग आउट की सलामी लेने के उपरांत प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को अनुशासन और सत्य निष्ठा का पाठ पढाते हुए अपने कैरियर को एक सच्चे हिन्दुतानी के रूप में काम करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इसके लिए उन्हे परिवारों को भी त्याग करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।

अतर्रा : सीबीआई निदेशक के हाथों ट्राफी प्राप्त करती दिव्या त्रिवेदी।

प्रशिक्षण में 57 उप निरीक्षक अलग-अलग शैक्षणिक पृष्ठभूमि से शामिल रहे। अंत में उन्होंने जिन सीबीआई उप निरीक्षकों को ट्राफी और पद से सम्मानित किया उसमें कस्बा अतर्रा के बदैसा रोड स्थित गोपाल नगर निवासी गोपाल कृष्ण की पुत्र वधू तथा मयंक कुमार की पत्नी दिव्या त्रिवेदी ने सीबीआई सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हे साइबर अपराध जांच के लिए सीबीआई निदेशक द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। जबकि 6 अन्य सीबीआई उप निरीक्षक सम्मान पाने वालों में शामिल रहे। दिव्या त्रिवेदी के सम्मानित होने पर ससुराल पक्ष के लोगों में जहां हर्ष व्याप्त हैं वहीं नगर के लोगों द्वारा उन्हें बधाइयां भी प्रेषित की जा रही है।


No comments:

Post a Comment