Pages

Saturday, January 4, 2025

संपूर्ण समाधान दिवसः समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कर्वी तहसील में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। आयोजन का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी और शीघ्र समाधान करना था। सीडीओ ने समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों व प्रार्थना पत्रों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जाए।  अपर पुलिस अधीक्षक ने भूमि विवादों पर विशेष ध्यान देने

समाधान दिवस में सीडीओ व अन्य अधिकारीगण

का निर्देश दिया। कहा कि राजस्व, पुलिस, व चकबंदी विभाग की संयुक्त टीम बनाकर भूमि संबंधित मामलों को प्राथमिकता से कब्जा मुक्त कराएं। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उपजिलाधिकारी सुश्री पूजा साहू, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, प्रभारी निरीक्षक कर्वी उपेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्रीमती रीता सिंह, थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह ेमेत अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।  


No comments:

Post a Comment