Pages

Saturday, January 4, 2025

पुलिस ने पारिवारिक विवाद सुलझाकर परिवार को टूटने से बचाया

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अगुवाई में परिवार परामर्श केंद्र टीम ने एक पारिवारिक विवाद को सुलझाकर पति-पत्नी के रिश्ते को टूटने से बचा लिया। पहल समाज में पारिवारिक रिश्तों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से की गई। मामला तब सामने आया जब माया देवी निवासी मनकुंवार थाना मऊ ने अपने पति अशोक उर्फ वाकेलाल व ससुराल वालों पर मारपीट, गाली-गलौज, दहेज मांगने व घर से निकालने का

विवाद सुलझने के बाद दंपति व पुलिस

आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस अधीक्षक ने इसे परिवार परामर्श केंद्र को सौंपा।  परामर्श केंद्र प्रभारी दारोगा गुड्डी देवी व  महिला सिपाही मंजुलता पाल ने दोनों पक्षों को बुलाकर विस्तार से बात की। समझाइश व सलाह के बाद, दोनों पक्षों ने आपसी मतभेदों को भुलाकर साथ रहने का निर्णय लिया। दंपत्ति ने भविष्य में झगड़े से बचने व पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने का वादा किया।  


No comments:

Post a Comment