व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने की कर्मियों को दी हिदायत
गरीब व असहाय रैन बसेरा में गुजारे रात : राजकुमार
फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद की ओर से भीषण ठण्ड व शीतलहर को देखते हुए शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए अस्थाई रैन बसेरा व अलाव स्थल का पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने निरीक्षण किया। कर्मचारियों को व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने की हिदायत दी। उन्होने गरीब व असहायों का आहवान किया कि ठण्ड में खुले आसमान के नीचे न सोकर रैन बसेरा में रात गुजारें। बताते चलें कि नगर पालिका परिषद की ओर से शहर क्षेत्र के ज्वालागंज बस स्टाप, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, मुराइनटोला सहित अन्य स्थानों पर रैन बसेरा बनाए गए हैं। इसके अलावा भीषण ठण्ड से राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रमुख चौराहों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलां पर अलाव की व्यवस्था भी कराई गई है। इस अलाव से राहगीरों को काफी हद तक राहत भी
रैन बसेरा व अलाव स्थल का निरीक्षण करते पालिकाध्यक्ष राजकुमार मौर्य। |
मिल रही है। रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य अपने सहयोगी सभासदों के साथ निकले और सभी रैन बसेरों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने कर्मचारियों को हिदायत दिया कि रैन बसेरा में रजाई, गद्दा व पीने के पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। यहां आने वाले लोगों की रजिस्टर में इंट्री भी की जाए। लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अलाव स्थलों का निरीक्षण करते हुए उन्होने हिदायत दिया कि प्रतिदिन लकड़ी रखी जाए। जिससे इस भीषण ठण्ड में लोगों को राहत मिल सके। इस मौके पर सभासदों के साथ-साथ पालिका स्टाफ भी मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment