कानपुर, प्रदीप शर्मा - पीएमएसएसवाई के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि, आई.ए.एस., डी.जी.एम.ई.किंजल सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन करके शुरू किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुनीत कुमार, जनरल मैनेजर, एच.ए.एल.प्रधानाचार्य डॉ.संजय काला, उप प्रधानाचार्य डॉ. रिचा गिरि, एस.आई.सी.डॉ.आर.के. सिंह, पीएमएसएसवाई नोडल डॉ. मनीष सिंह उपस्थित रहें। इस अवसर पर पीएमएसएसवाई की वेबसाइट पी.जी.आई.का अनावरण भी
किया जिसमें विभिन्न सुपरस्पेशिलटी विभागों के डॉक्टर्स का पूर्ण विवरण है इसके साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। जिससे कि रोगियों को अपाइटमेंट मिलने की असुविधा न हो। इसके साथ एच.ए.एल.के सहयोग 4.5 करोड़ की मिली नई मशीनों का अनावरण भी किया जिसमें मुख्य रूप से न्यूरो नेविगेशन सिस्टम और कार्टिकल स्टीम्युलेशन सिस्टम और कार्टियोग्राफी है। कार्यक्रम में उन्होंने पीएमएसएसवाई से भ्रमण कर मरीजों के हाल-चाल लिये व सभी संकाय सदस्यों को एल.टी.-1 में सम्बोधित किया।
No comments:
Post a Comment