साधु-सन्तों व सफाईकर्मियों ने सहभोज कर दिया समरस्ता का सन्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 14, 2025

साधु-सन्तों व सफाईकर्मियों ने सहभोज कर दिया समरस्ता का सन्देश

कानपुर, प्रदीप शर्मा - राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ केशव नगर कानपुर दक्षिण द्वारा जूही डिपो हनुमान मन्दिर परिसर मे मकर सक्रान्ति के अवसर पर मंगलवार को समरसता सहभोज कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। जिसमें साधु-सन्तों, स्वयंसेवकों एंव हिन्दू समाज की अगडी पिछडी जातियों, सफाईकर्मियों मैं एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण कर समाज को समरस्ता का सन्देश दिया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के प्रान्त संघचालक भवानीभीख तिवारी ने कहा संस्कृति सबकी एक चिरंतन, खून रगों में हिन्दू हैं। विराट सागर समाज अपना हम सब इसके बिन्दु है। संघ मकर संक्रान्ति पर्व समरसता के रूप में मनाता है। संघ का मानना है कि हिन्दु समाज समरस्ता से संगठित होगा हिन्दू समाज को एक करने के लिये शताब्दी वर्ष में संघ ने पंच परिवर्तन


दिये है जिसमे कुदुन्ब प्रबोधन, पर्यावरण, समरसता प्रमुख है उनमें हम सबकी भागीदारी आवश्यक है। धर्माचार्य मधुरजी महराज ने कहा कि समरसता का अर्थ एकीकरण है हम सब हिन्दू एक है बंटेगे तो भटकते रहेगें। हिन्दूओ का एक ही देश भारत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार सरोज ने की। इस अवसर पर नीरज, सूरज, रमेश, संदीप, अरविन्द, रामबाबू, भूरा, रमेश, जितेन्द्र, माया, शोभा, प्रेमकली, गीता, प्यारे, आदि 65 स्वच्छता प्रहरियो का सम्मान अतिथियो ने किया। इसके पश्चात सभी सफाईकर्मियो ने साधु-सन्तों, स्वंयसेवकों एंव समाज के अन्य लोगो के साथ सहभोज किया। संघ के स्वंयसेवकों से सम्मान पाकर सफाई कर्मी गदगद थे। कार्यक्रम का संचालन सह नगर कार्यवाह संस्कार शुक्ला एंव संयोजन सम्पूर्ण त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर विभाग कार्यवाह साहब लाल, सह विभाग कार्यवाह अंकुर दीक्षित, नगर संघचालक प्रबल प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages