एसडीएम के माध्यम से सभी कर्मचारी देंगे स्पष्टीकरण
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार ने मंगलवार को पैलानी तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नौ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कमिश्नर ने सभी गैरहाजिर कर्मचारियों को एसडीएम के माध्यम से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने कहा शिकायतकर्ता का फीड बैक अवश्य लिया जाए। मंडलायुक्त मंगलवार की सुबह 10 बजे पैलानी तहसील पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी पैलानी ही उपस्थित पाए गए। 10 मिनट बाद तहसीलदार व नायब तहसीलदार आए लेकिन 09 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनमें राजेंद्र प्रसाद निगम, बृजमोहन लाल साहू, महेश प्रसाद सोनी, मुरली मनोहर, धालेंद्र कुमार, ओमशिव दीक्षित, सूरज
पैलानी तहसील का निरीक्षण करते मंडलायुक्त अजीत कुमार। |
पाठक, रवि शंकर सहित अन्य अनुपस्थित रहे। उन्होंने सभी का स्पष्टीकरण उप जिला अधिकारी के माध्यम से देने के निर्देश दिए हैं। कल आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से सिर्फ चार प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता का फीडबैक अवश्य लिया जाए और जन शिकायतों का गुणवत्ता युक्त निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि समय से सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने फाइलों का रखरखाव साफ सफाई पानी इत्यादि की व्यवस्था देखी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह, उप जिला अधिकारी पैलानी शशि भूषण मिश्रा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment