Pages

Tuesday, January 7, 2025

परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई

बांदा, के एस दुबे । जिले में छह कम्प्यूटर ऑपरेटर विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी पद में शामिल हुए। पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने सभी को स्टार लगाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। पुलिस मुख्यालय द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए से कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी पद के लिए आयोजित विभागीय परीक्षा

स्टार लगाकर सम्मानित करते एसपी अंकुर अग्रवाल

उत्तीर्ण कर जनपद के छह कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी पद में शामिल हुए। 7 जनवरी को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में सभी को स्टार लगाकर बधाई व शुभकामनाएं दी गईं। विदित हो कि जनपद में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए रजनीश वर्मा, रानू गुप्ता, ललित नारायण मिश्र, सौरभ कुमार, राकेश आर्या व महेन्द्र कुमार विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी पद में शामिल हुए।


No comments:

Post a Comment