नशीले इंजेक्शन देकर दी जा रही हैं तरह-तरह की यातनाएं
बांदा, के एस दुबे । अतर्रा क्षेत्र में अवैध तरीके से अगवा कर मारपीट करते हुए नवयुवकों को किन्नर बनाने का गैंग सक्रिय है। करीब एक दर्जन से ज्यादा युवाओं का एक फर्जी क्लीनिक में डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन कर लिंग परिवर्तन हार्मोन चेंज करने वाली ओवरडोज दवाएं देखकर वह नशीले इंजेक्शन देकर तरह-तरह की यातनाएं दी गई हैं।इसके बाद जबरियां वसूली कराई जाती है, न वसूली करने पर गंभीर चोटें पहुंचाई जाती हैं जिसका एक वीडियो भी है। ज्ञात हुआ है कि संबंधित थाने में वसूली का एक हिस्सा दिया जाता है। इसके चलते पीड़ितों की कोई भी सुनवाई नहीं होती,
एसपी को ज्ञापन देने आए पीडि़त। |
उल्टे थाना प्रभारी गलत बयानबाजी कर मामले को झूठा साबित कर रहे हैं। उक्त मामला बहुत ही गंभीर विषय है और मानवाधिकारों के साथ साथ जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यदि उक्त गैंग के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो जेडीयू कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे। बिसंडा थाना क्षेत्र के गहबर थोक निवासी जैसमीन, मैना ने बताया कि उन्हें जबरन किन्नर बनाया गया और नाम परिवर्तन किया गया है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पूरी कहानी बयां की गई है। पीडि़तों ने एसपी ससे कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि जबरन किन्नर बनाने का काम किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment