Pages

Tuesday, January 14, 2025

दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांवपेच, आकाश ने जीती इनामी कुश्ती

मरका में आयोजित दंगल में दूरदराज जनपदों से आए पहलवान

बांदा, के एस दुबे । बबेरू क्षेत्र के मरका में मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली, मथुरा से आए पहलवानों ने अपनी कुश्तीकला का शानदार प्रदर्शन किया और इनाम जीता। मकर सक्रांति के पर्व पर मरका में इस वर्ष हनुमान दंगल कमेटी का 72वां विशाल दंगल व मेले का आयोजन हुआ। नामी-गिरामी पहलवानों ने मल्ल युद्ध का प्रदर्शन किया। अंतिम कुश्ती आकाश प्रयागराज और मांगे आगरा के बीच हुई। इसमें प्रयागराज के आकाश पहलवान ने जीत हासिल की। 11 हजार रुपये का पुरस्कार और चांदी की गदा भेंट करते हुए पहलवान का उत्साहवर्धन किया गया। मरका के दंगल मैदान पर आयोजित विशाल दंगल में छत्तीसगढ़, आगरा, अलीगढ, उज्जैन, हरियाणा, लखनऊ, बाराबंकी,

मरका के दंगल में जोरआजमाइश करते पहलवान।

चित्रकूट, ग्वालियर, उन्नाव, इटावा से पहलवान पहुंचे। राजेश पहलवान मरका ने अरुण आगरा को चित कर दिया। मुखिया पहलवान मरका ने विजय पहलवान कन्नौज को पटकनी दी। आकाश पहलवान प्रयागराज ने मांगे पहलवान आगरा को चित किया। महिला पहलवानों की कुश्तियां आकर्षक का केंद्र रहीं। जागृति पहलवान मरका ने नीलू पहलवान कानपुर को चित कर दिया। कल्लू इटावा ने धर्मेंद्र उन्नाव को हराया। रिंकू पहलवान अलीगढ़ और मांगे पहलवान आगरा की कुश्ती बराबरी पर छूटी। नीरज पहलवान मरका ने लवकुश फिरोजाबाद को, मुखिया मरका ने विजय कन्नौज को, रसीद मरका ने दीपांशू बुढ़ौली को, राहुल पहलवान फिरोजाबाद ने समीर पहलवान अलीगढ़ को पराजित किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल व क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव ने पहलवानों का हाथ मिलवाया। देशराज यादव ने विजयी पहलवान राजेश को चांदी का गदा और 11 हजार रुपये का इनाम दिया। मरका प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव ने दर्शकों का आभार जताया। संचालन सुमन कुमार राव, विनोद तिवारी ने किया। निर्णायक सूरजभान साहू, ननकूराम यादव, चुन्नापाल रहे। इधर, तिंदवारी में मकर संक्राति
दीवारी कला का प्रदर्शन करते बाल कलाकार।

पर जौहरपुर में आयोजित दंगल में पहलवानों ने मल्ल युद्ध का प्रदर्शन किया। बड़े तालाब के पास आयोजित दंगल की शुरुआत प्रधान धर्मेंद्र सिंह परमार ने की। जलशक्ति राज मंत्री रामकेश निषाद ने पहलवानों का परिचय कराया। दंगल प्रतियोगिता में जय सिंह फतेहपुर को कन्नौज के राजवीर ने पटकनी दी। राहुल मुंगुस को बेंदा के प्रिंस ने चारों खाने चित किया। मोहन हाथरस को कासगंज के धर्मवीर ने पटकनी दी। बाइल राजस्थान को अयोध्या के छोटा ने पराजित किया। जग्गा राजस्थान को अयोध्या के रविदास ने पटकनी दी। काली हरियाणा को नेपाल के राहुल खाप ने चित कर दिया। दंगल में रोहित मथुरा, लवी दिल्ली, टाइगर हरियाणा, राजा हरिद्वार, तमिल दिल्ली, शिव मथुरा, भूपेंद्र उन्नाव, रवि कानपुर की कुश्ती बराबर में छूटी। विजेता पहलवानों को पुरस्कार का वितरण किया गया। इधर, किशनगुरु बाबा पतरहा में मंगलवार को मकर संक्रांति पर दो दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया और वहां लगी दुकानों में खरीदारी की। बालिकाओं ने पहली बार दिवारी कला का प्रदर्शन किया। किशुनगुरु बाबा पहाड़ में जाकर सबसे पहले भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मेले का शुभारंभ किया। आयोजक प्रेमस्वरूप द्विवेदी भाजपा मंडल अध्यक्ष महुआ ने बताया कि पहले दिन मेले का शुभारंभ किया गया है। 15 जनवरी को विराट दंगल का आयोजन होगा। इसमें लक्ष्मण बाबा, मौसम अली और पूजा पाल ने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया।


No comments:

Post a Comment