नरैनी, के एस दुबे । मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को रामचंद्र के पहाड़ पर मेले का आयोजन हुआ। बताते हैं कि त्रेतायुग में भगवान श्रीराम को वनवास मिलने पर अनुज लक्ष्मण व सीता माता के साथ एक रात इस पर्वत पर बिताई गई थी। तभी से इस पहाड़ का महत्व धार्मिक हो गया था। बुजुर्गों ने मंदिर बनवा कर राम, लक्ष्मण व सीता की प्रतिमाएं स्थापित कीं और पूजा-अर्चना की जाती है। पहाड़ जिसमें हमेशा पानी भरा रहता था, लोग स्नान और पूजा करते थे। लेकिन जबरदस्त खनन होने से पहाड़ के कुंड का पानी सूखने लगा है। वर्षों से
नरैनी के रामचंद्र पहाड़ में आयोजित मेले में उमड़े श्रद्धालु । |
मकर संक्रांति के मौके पर 2 दिवसीय मेले का आयोजन होता आ रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर की अध्यक्षता में मेले का आयोजन हुआ। इस मौके पर नगर पंचायत के सभासद सहित कस्बे के पीयूष गर्ग मंडल उपाध्यक्ष कालिंजर भाजपा, देवीदयाल साहू मंडल अध्यक्ष कालिंजर भाजपा, लालू यादव, विजय दीक्षित समेत नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टिकोण से इंस्पेक्टर रामकिशोर सिंह, कस्बा इंचार्ज अनिल सिंह, उपनिरीक्षक रक्षा सेन सहित सिपाही मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment