Pages

Saturday, January 18, 2025

घरौनी के माध्यम से लोगों को मिला मालिकाना हक : राज्यमंत्री

20 हजार लोगों को दी गई घरौनी, बैंकों से घर निर्माण के लिए मिल सकेगा ऋण

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित हुआ घरौनी वितरण कार्यक्रम 

प्रधानमंत्री के संबोधन और मुख्यमंत्री के घरौनी वितरण कार्यक्रम कमा हुआ प्रसारण 

बांदा, के एस दुबे । रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति विवरण घरौनी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 20 हजार लोगों को घरौनी वितरित की गई। प्रधानमंत्री का संबाेधन और लखनऊ में मुख्यमंत्री की ओर से घरौनी वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण से लोगों को अपने घरों का मालिकाना हक प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनाने का प्रधानमंत्री का सपना घरौनी वितरण कार्यक्रम से साकार होगा। घरौनी वितरण से लोगों की संपित्तयों के विवादों को खत्म करने में लाभ होगा। इसके द्वारा बैंको से ़ऋण प्राप्त कर अपने घरों का निर्माण व रोजगार हासिल करने की सुविधा मिलेगी। 

ग्रामीण को घरौनी देते राज्यमंत्री रामकेश निषाद, आयुक्त व अन्य।

राज्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार खेती के लिए खतौनी दस्तावेज आवश्यक है, उसकी प्रकार घरों की सम्पत्ति का भी दस्तावेज तैयार कर घरौनी के रूप में दिया जा रहा है। यह एक महत्वपूर्ण अभिलेख है। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनायें संचालित हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने जनपद की समस्त तहसीलों के 10-10 लोगों को मंच से आयुक्त व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ घरौनी का वितरण किया। घरौनी वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में 45,35,680 घरौनियों का वितरण किया गया। जनपद में 20 हजार लोगों

घरौनी वितरण के दौरान मौजूद लोग।

को घरौनी वितरित की गई।  उन्होंने स्वच्छता शपथ एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाते हुए देश-प्रदेश, गांव व शहर को स्वच्छ रखने व लोगों को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए शपथ दिलायी। कार्यक्रम में घरौनी से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गयी। कार्यक्रम में आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डलायुक्त जीत कुमार ने कहा कि घरौनी वितरण अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से लोगों को कई लाभ प्राप्त होंगे तथा विकसित राष्ट्र की ओर आगे बढ़ेंगे।  कार्यक्रम में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय बृहद किसान मेला का आयोजन भी किया गया, जिसमें किसानों को उद्यान विभाग से संबंधित योजनाओं से संबंधित जानकारी व माइक्रो एरीग्रेशन एवं फल-फूल उत्पादन, बागवानी के सम्बन्ध में वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। विभिन्न उद्यान व कृषि व अन्य विभागों से संबंधित स्टाल विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाये गये। कृषि वैज्ञानिक डाॅ. चंचल सिंह द्वारा माइक्रो एरीग्रेशन से स्प्रिंक्कलर द्वारा सिंचाई किये जाने समेत अन्य कृषि वैज्ञानिकों ने प्राकृतिक खेती, मिलेट्स उत्पादन किये जाने, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा खेत-तालाब योजना की जानकारी दी।  कार्यक्रम में विधायक नरैनी ओममणि वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष बबेरू विवेकानन्द गुप्ता, एमएलसी प्रतिनिधि आलोक सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, राजनारायण द्विवेदी समेत सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, एडीएम राजेश कुमार, एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव, एसडीएम सदर समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 




No comments:

Post a Comment