तीव्र गति व विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई
फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में सड़क दुर्घटना को कम किए जाने के लिए चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के क्रम में यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को पम्पलेट देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात प्रभारी लालजी सविता एवं यातायात पुलिस ने हाईवे पर विभिन्न स्थानों पर स्पीड रडार गन मशीन से निर्धारित गति से अधिक तीव्रगति से चलने वाले व उल्टा दिशा में चलने वाले वाहन की सघनता से चेकिंग की गयी तथा
कार चालक को पंपलेट देकर जागरूक करती यातायात पुलिस। |
ट्रैक्टर ट्राली आदि माल वाहक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाये गये। भरी वाहनों, ट्रैक्टर ट्राली पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप न लगे होने, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहनों शराब पी कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना पार्किंग के हाईवे पर खड़े वाहनों, दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, बिना नम्बर प्लेट लगे वाहन, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले वाहन चलाने वाले वाहनों की चेकिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार की गई।
No comments:
Post a Comment