उमरहनी गांव में आयोजित हुई पीडीए पंचायत
बबेरू, के एस दुबे । सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देस पर बबेरु विधानसभा अंतर्गत उमरहनी गांव में पीडीए जन पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विशम्भर सिंह यादव रहे। विधायक ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है इसलिए संविधान बचाओ देश बचाओ के नारे को जमीन पर साकार करने के लिए अखिलेश यादव ने पीडीए का नारा दिया है सरकार पिछडो दलितों अल्पसंख्यकों आदिवासियों गरीबो किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है रोजी रोटी छीन रही है सभी पीडीए एक होकर इस जालिम सरकार को 2027 में
पीडीए पंचायत को संबोधित करते सपा विधायक विशंभर यादव। |
उखाड़ फेंकने का काम करेगी और बाबा साहब के संविधान की रक्षा करेगी। इस दौरान उदयवीर यादव जोन प्रभारी विजयपाल यादव, छेदीलाल गुप्ता, धर्मेंद्र खेगर, शिवाकांत प्रजापति, अखिलेश पाल, अजीत यादव, नरेंद्र यादव, रामबहादुर कुशवाहा, रामकरन श्रीवास, रामसनेही प्रजापति, मुन्ना गुप्ता, शिवगोपाल कुशवाहा, गंगा वर्मा, ननकू यादव, नत्थू यादव, श्रीराम, अर्जुन सिंह, चंद्रशेखर, लल्लन यादव, विनोद, बालकेश, अशोक यादव, इंद्रजीत, इंद्रपाल, विजय, मइयादीन वर्मा, अखिलेश सिंह, शिवानंद कुशवाहा, श्रीराम वर्मा, रामखेलावन सैनी, भोला समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment