Pages

Tuesday, January 28, 2025

शिवकृपा प्राप्त करने के लिए भगवान राम का अनुकरण जरूरी

कलश यात्रा के साथ हुआ शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ

नरैनी, के एस दुबे । भगवान राम का अनुकरण करने से ही महादेव प्रसन्न होकर कृपा करते हैं , शिव महापुराण कथा में व्यास ने ये बात कही । भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। तहसील क्षेत्र के सढ़ा गांव स्थित मां वैष्णो मंदिर से कथा वाचक राष्ट्रीय संत श्री कमल दास बापू जी की अगुवाई में मुख्य यजमान प्रमोद सोनी और उनकी धर्म पत्नी रुची ने सैकड़ों क्षेत्रवासियों के साथ गाजे बाजे ,मंगल गीतों सहित हर हर महादेव के नारों के साथ भव्य एवं विशाल कलश यात्रा निकाली गई । प्रातः 11 बजे से निकली कलश यात्रा में तमाम श्रद्धालुओं के साथ सुंदर और पीले

कलश यात्रा निकालते यजमान व अन्य श्रद्धालु।

वस्त्रों में मातृशक्तियों की बड़ी संख्या से यात्रा शोभायमान हो रही थी । कलश यात्रा संपन्न होने के बाद प्रथम दिवस की कथा में राष्ट्रीय कथा वाचक संत श्री कमल दास बापू ने बताया कि यदि भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना हो तो श्री राम का अनुकरण करना आवश्यक होता है । इस अवसर पर मंदिर के पुजारी राजू जी,रामबाबू सोनी,प्रेमचंद्र सोनी, रामशरण ,राकेश ,अनूप,रामू,दिनेश सोनी , बाबू कुशवाहा,दादूलाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने कथा का रसपान कर अपना जीवन धन्य किया । कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर बाद 1 बजे से 4 बजे तक होगा।


No comments:

Post a Comment