Pages

Wednesday, January 1, 2025

बीओएस में नववर्ष पर छात्रों ने खेलों में जमकर की जोर आजमाइश

बैडमिंटन में ब्लू व ग्रीन हाउस ने फाइनल में बनाई जगह

सिंगिंग, नात व भाषण प्रतियोगिता में हादिया, बुशरा, उमरा ने हासिल किया पहला स्थान 

फतेहपुर, मो. शमशाद । ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में इंद्रधनुष स्पोर्ट्स सप्ताह के दौरान नववर्ष पर बैडमिंटन सीनियर वर्ग, खो-खो सीनियर वर्ग, रस्साकशी में छात्र-छात्राओं ने जोर आजमाइश की। इसके अलावा गायन, भाषण और नात प्रतियोगिताओं में बच्चों ने हिस्सा लिया। बैडमिंटन में रेड, ग्रीन, ब्लू और यलो हाउस की टीमों ने भाग लिया। इसमें ब्लू व ग्रीन हाउस ने फाइनल में जगह बनाई। बैडमिंटन में अम्मार और अजीम ने बेहतरीन खेल का मुजाहिरा करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। रस्साकशी ब्व्याज में चारों हाउस ने भाग लिया। इसमें ब्लू हाउस विजेता रहा। विजेता टीम में अम्मार, अजीम, आकिब, समद, अमीर हमजा आदि रहे। खो-खो में चारो हाउस ने भाग लिया। इसमें सभी टीमों ने जोश के साथ भाग लिया। रेड हाउस को हराकर ग्रीन हाउस की टीम विजेता रही। विजेता टीम में मुस्फिरा, लिबा, लायबा, मुनैमा, अतिया, अफीफा, अलविया, रिजा हसीन, मरियम, शफक, रिहाब,

प्रतियोगिताओं मे हिस्सा लेते छात्र-छात्राएं।

अलविया सिद्दीकी, इल्मा रिजवान शामिल रहीं। रस्साकशी गर्ल्स में ग्रीन हाउस फाइनल में पहुंची जबकि यलो और रेड में गुरुवार को मुकाबला होगा। कबड्डी जूनियर में रेड और ग्रीन के बीच फाइनल खेला गया। इसमें रेड हाउस ने ग्रीन को पटखनली देकर फाइनल जीत लिया। मैदान के साथ ही इंडडोर गेम्स में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। सिंगिंग प्रतियोगिता में आरजू रेड हाउस से पहले स्थान, मुनीबा द्वितीय स्थान पर रही। नात प्रतियोगिता में अर्श हुसैन पहले स्थान पर रहे जबकि हाशमी दूसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में उर्दू श्रेणी में हादिया अव्वल, इंग्लिश में बुशरा अव्वल, हिंदी में उमरा प्रथम स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में हेरा, आसफा फारूकी, अदीबा, अजहर, सानिया मिर्जा, उबैद, अफजल, ताहिर हसन, जुलेखा, समन, जोहा, फरहीन नकवी, जायर आदि रहे।


No comments:

Post a Comment