Pages

Friday, January 31, 2025

जदयू नेत्री ने दिया पद और सदस्यता से इस्तीफा

बांदा, के एस दुबे । जनता दल यूनाइटेड महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष निहारिका मंगल ने पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। जदयू के जिलाध्यक्ष को संबोधित त्याग पत्र में श्रीमती मंगल ने लिखा है कि उन्होंने नवंबर माह में संगठन की सदस्यता ग्रहण करते हुए महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष का पदभार संभाला था और अपने पदीय

निहारिका मंगल।

दायित्वों का निर्वहन बेहतर तरीके से करते हुए संगठन की मजबूती के लिए काम किया है। मौजूदा समय में अपनी विभिन्न परिस्थितियों का हवाला देते हुए शुक्रवार को श्रीमती मंगल ने इस्तीफा दे दिया है और त्यागपत्र स्वीकार करने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment