Pages

Saturday, January 11, 2025

भरतकूप व देवांगना बैरियर का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : मंडलायुक्त अजीत कुमार व डीआईजी अजय कुमार सिंह ने डीएम व एसपी के साथ शनिवार को प्रयागराज मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए भरतकूप व देवांगना में बने बैरियर का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ रामघाट में जरूरतमंदों को कम्बल भी बांटे। भरतकूप व देवांगना बैरियर के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को चिन्हित बैरियर स्थलों में टेन्ट, प्रकाश, पानी आदि की करने के निर्देश दिए। साथ ही बैरियर पर लगे भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने एसपी को और पुलिस बल की जरूरत होने पर अवगत कराने


को कहा। मंडलायुक्त ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। इसके बाद मंडलाआयुक्त ने डीआईजी, एसपी व जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के साथ रामघाट पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया। इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि जनपद में ठंड से निपटने के लिए चिंन्हित स्थलों पर अलाव जलाते रहें। साथ ही जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करते रहे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment