Pages

Saturday, January 11, 2025

समाधान दिवस में मंडलायुक्त व डीआईजी ने सुनी फरियादियों की समस्या

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : कोतवाली कर्वी में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन मंडलायुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता व डीआईजी अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में किया गया।  जिसमें मंडलायुक्त व डीआईजी ने सभी अधिकारियों को शासन की मंशानुरूप जन समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस में चित्रकूट धाम मंडल बांदा आयुक्त अजीत कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर त्वरित स्थलीय निरिक्षण कर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में जमीन, चकरोड, तालाब, विद्युत, जल जीवन मिशन से सम्बन्धित समस्याओं का भी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से कहा कि जमीन सम्बन्धित वाद में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त


टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण कराए। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने उपस्थित तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल को निर्देश दिए कि अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापरक निस्तारण कराए। इसके बाद मंडलायुक्त ने महाकुंभ मेला 2025 को देखते हुए कोतवाली कर्वी में बने मेडिकल कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल कक्ष में प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल टीम सहित सभी दवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। कहा कि महाकुंभ मेले के दृष्टिगत छह थानों में बनाए गए मेडिकल कक्षों में प्राथमिक उपचार के साथ मेडिकल टीम मुस्तैद रहेंगी। इस अवसर पर मंडलाआयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी पूजा साहू, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकमल सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment