Pages

Thursday, January 9, 2025

सर्वे के दौरान पात्र को छोड़ा न जाए

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे के तहत दी गईं जानकारियां

बांदा, के एस दुबे । जिला ग्राम्य विकास अभिकरण परियोजना निदेशक प्रवीणानंद ने बताया कि गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे के संबंध में जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों की उपस्थिति में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में ओपी द्विवेदी खंड विकास अधिकारी, प्रमोद कुमार खंड विकास

प्रशिक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी

अधिकारी ने जिले के सभी सर्वेयरों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में सभी सहायक विकास अधिकारी और समस्त सहायक विकास अधिकारी उपस्थित रहे। सभी को पीपीटी के जरिए सर्वे के बारे में जानकारियां दी गईं। सर्वे के मानकों से भी सभी को अवगत कराया गया। उसकी एक प्रति भी सभी सर्वेयरों को दी गई। सर्वे में सेल्फ सर्वे किस प्रकार किया जाना है, इस पर विस्तृत चर्चा की गई। कहा गया कि कोई भी पात्र को सर्वे में छोड़ा न जाए। अधिक से अधिक लाभार्थी को अपना सर्वे स्वयं करने के लिए प्रेरित किया जाए। सेल्फ सर्वे के लिए आवास प्लस एप है।


No comments:

Post a Comment