Pages

Thursday, January 9, 2025

वृंदावन के कलाकारों ने किया श्रीकृष्ण जन्म और रासलीला का मंचन

कुरसेजाधाम आश्रम में मनाया रहा मारुति महोत्सव

तिंदवारी, के एस दुबे । क्षेत्र के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर कुरसेजा धाम आश्रम में कुरसेजा धाम यज्ञ समिति के तत्वावधान में आयोजित 34 में मारुति महोत्सव विष्णु यज्ञ के अवसर पर गुरुवार को श्री कृष्ण जन्म लीला रासलीला का आयोजन किया गया ।वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की लीला का सुंदर मंचन किया गया। राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। रासलीला का शुभारंभ स्वामी लोकेंद्र दास महाराज ने राधा कृष्ण की आरती उतार कर किया। वृंदावन से आए कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति ने माहौल को आनंदित बनाए रखा।

रासलीला मंचन देखने के लिए मौजूद दर्शक

श्रीकृष्ण जन्म के अलावा कलाकारों ने पूतना वध का भी मंचन सुंदर ढंग से किया। प्रथम दृश्य में कलाकारों ने मंचन करते हुए दिखाया कि नंद के घर जब भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उल्लास था तो ब्रज में नंद के घर जमकर खुशियां मनाई गईं। बधाई गीत से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। हर तरफ - नंद घर गोपाल आयो, जय कन्हैया लाल की, आदि जयघोष लगाए गए। मंचन में आगे की प्रस्तुति में दिखाया गया कि कंस ने श्री कृष्ण को मारने के लिए पूतना को भेजा, जिसने चुपके से श्री कृष्ण को उठाया और अपना विषैला दूध पिलाकर उनको मारने का प्रयास करने लगी, पर भगवान श्री कृष्ण ने दूध के साथ-साथ पूतना के प्राण भी खींच लिए।संत अंकुर दास महाराज सत्येंद्र दास महाराज भूरा तिवारी राम प्रकाश तिवारी आरपी सिंह हिम्मत सिंह गया तिवारी आशीष सिंह गोलू मिश्रा उपस्थित रहे।रासलीला में भगवान कृष्ण व राधा जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। मौजूद लोगों द्वारा झांकी पर पुष्प वर्षा की गई।


No comments:

Post a Comment