कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में देश के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों के द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेताजी के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन संघर्ष, त्याग और दृढ़ता का प्रतीक है। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके आदर्शों और मूल्यों को याद करना चाहिए और उन्हें अपने जीवन में
उतारने का प्रयास करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के स्वयंसेवकों तथा विश्वविद्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सभी को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनायी गयी तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ली गयी। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रवीन कटियार एवं प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मानस उपाध्याय ,छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर नीरज कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ.पुष्पा ममोरिया, डॉ.मानस उपाध्याय व स्वयं सेवकों सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विभिन्न संस्थानो के विद्यार्थी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment