Pages

Monday, January 6, 2025

तापमापी पारा एक डिग्री और लुढ़का, ठिठुर रहे लोग

न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस हुआ रेकार्ड, चार दिन से नहीं खिली धूप

पूरा दिन आसमान पर छाई रही कोहरे की धुंध, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन 

बांदा, के एस दुबे । चार दिन से धूप न निकलने और आसमान पर छाई कोहरे की धुंध से लोग परेशान हैं। हवाओं के झोंके चलने की वजह से गलन में इजाफा हो रहा है। सोमवार को पूरा दिन कोहरे की धुंध के बीच तापमापी पारे की सुई लुढ़ककर 17 डिग्री अधिकतम पर पहुंच गई। जबकि रविवार की रात को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया। जबरदस्त ठंड के बीच लोग किसी तरह से आग जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आ रहे हैं। इसी तरह रेल और सड़क यातायात भी प्रभावित हो रहा है। एक्सप्रेस ट्रेनें जहां पांच से सात घंटा की देरी से चल रही है, वहीं रोडवेज बसें भी कोहरे के चलते समय से रूट पर नहीं रवाना हो पा रही हैं। परिवहन निगम का कहना है कि कोहरे की धुंध की वजह से यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से राजस्व की हानि हो रही है। जनवरी माह में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले चार दिनों से धूप न खिलने की वजह से लोग ठंड में ठिठुरते नजर आ रहे हैं। 

कोहरे की धुंध के बीच आवागमन करते लोग

केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया, जबकि रविवार रात न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा। सोमवार सुबह जब लोगों की नींद खुली तो आसमान पूरी तरह से कोहरे से ढका हुआ था। खुद को गर्म कपड़ों में जकड़कर लोग अपने घरों से बाहर निकले। वाहनों की लाइट जलाकर लोग चलते हुए नजर आए। जबरदस्त कोहरा होने की वजह से दृश्यता 50 मीटर तक ही रह गई थी। चंद कदम की दूरी पर रखी चीज भी लोगों को कोहरे की धुंध की वजह से स्पष्ट नजर नहीं आ रही थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ा कोहरे की चादर और गहरी होती गई। सुबह नौ बजे के बाद कोहरे की धुंध छंटी। तब कहीं जाकर यातायात सामान्य हो सका। कोहरे की धुंध की वजह से रेल यातायात और रोडेवज बसों का यातायात भी बाधित हो रहा है। कोहरे के चलते जहां ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। वहीं रोडवेज बसें भी अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से चल रही हैं। रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज शिवहरे ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। निजामुद्दीन से जबलपुर की ओर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है। जबकि निजामुद्दीन से मानिकपुर की ओर जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चल रही है। इंटरिसटी एक्सप्रेस भी दो घंटे से देरी से चल रही है। स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि कोहरा खत्म होने के साथ ही रेल यातायात पटरी पर आ जाएगा। रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश बाबू का कहना है कि उनके द्वारा चालकों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि कोहरे की वजह से अपने विवेकानुसार बस को रूट पर दौड़ाएं। सफर के दौरान अगर अधिक कोहरा हो तो सड़क से हटकर यात्रियों से भरी बस को खड़ा किया जाए। इसके साथ ही विशेष सावधानी बरती जाए। एआरएम ने बताया कि रोडवेज बसों में फॉग लाइटें लगाई गई हैं, इससे कोहरे के दौरान रूट पर बस दौड़ाने में चालकों को काफी आसानी होती है, लेकिन घना कोहरा होने की वजह से अक्सर चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। एआरएम ने कहा कि हादसों से बचने के लिए सावधानी बरतना बहुत आवश्यक है। इधर, ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर अपना बदन सेंक रहे हैं। सोमवार को पूरा दिन लोग आग जलाकर बदन सेंकते हुए नजर आए। मैदानी इलाकों में ठंड का ज्यादा ही असर नजर आ रहा है। 

गुजरते वाहन

ग्रामीण क्षेत्रों में भी छाया कोहरा, ठिठुर उठे लोग 

तिंदवारी/अतर्रा। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। सोमवार की सुबह दृश्यता इतनी कम थी कि एक मीटर दूर भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। हाईवे पर बड़े वाहनों का आवागमन थम गया।कड़ाके की सर्दी के बीच घने कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अलाव ही लोगों का सहारा रहा। पिछले दिनों से ठंड बढ़ गई है। सुबह और शाम कोहरे के बीच गलन और बढ़ जा रही है। भीषण ठंड में प्रमुख चौराहों, बस स्टेशनों में अलाव लोगों को काफी राहत दे रहा है। सुबह कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई। ऐसे में हाईवे पर चल रहे वाहन जहां-तहां खड़े रहे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया और लोग आग जलाकर बदन सेंकते हुए नजर आए। इसी तरह अतर्रा कस्बा और क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। आग जलाकर लोग किसी तरह से बदन सेंकते हुए ठंड से अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर पालिका के अलाव से लोगों को राहत मिल रही है। हालांकि लकडियां समय पर नहीं भेजी जा रही हैं। 


No comments:

Post a Comment