Pages

Monday, January 6, 2025

रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कम करें किसान, बिगड़ रही मृदा की सेहत

कमासिन ब्लाक में सोमवार को आयोजित हुई एक दिवसीय किसान गोष्ठी 

बांदा, के एस दुबे । कमासिन ब्लाक में सोमवार को एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें किसानों से से आह्वान किया गया कि वह रासायनिक उर्वरक का प्रयोग न करें, इससे मृदा की सेहत बिगड़ रही है। इसके अलावा अन्य जानकारियां भी किसानों को दी गईं। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक चंचल सिंह ने भूमि सुधार कीटनाशक खरपतवार से संबंधित किसानों को वृहद जानकारी दी रासायनिक उर्वरक के प्रयोग के कारण जमीन की उर्वरा शक्ति कमजोर हो रही है तथा इसी तरह अंधाधुंध प्रयोग होने से एक दिन जमीन ऊसर में बदल जाएगी इसलिए आप लोग जैविक उर्वरक का प्रयोग करके जमीन को उपजाऊ बनाकर अच्छी पैदावार लें। पशुपालन विभाग से आए शिवकरण साहू ने किसानों से दुधारू मवेशी पाल कर दूध का धंधा करके आर्थिक स्थिति सुधारी जा

किसान गोष्ठी को संबोधित करते ब्लाक प्रमुख

सकती है तथा किसानों से अपील किया कि अपने अन्ना जानवर ना छोड़े तथा जो अन्ना जानवर घूम रहे हो उनको गौ आश्रय केदो में संरक्षित कराए। जिला उद्यान अधिकारी राजेंद्र कुमार ने किसानों को उद्यान विभाग द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने के गुरबताएं सब्जी बागवानी तथा सिंचाई हेतु पाइप आदि से संबंधित जानकारी दी उपकृषि निदेशक विजय कुमार ने किसानों को श्री अन्न फसल बीमा सोलर पंप आत्मा योजना बीज ग्राम nfsm आदि योजनाओं की जानकारी दी तथा किसानों से फसल बीमा कराने की पुरजोर अपील की ब्लॉक प्रमुख रावेद्र गर्ग किसानों से शान द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को निशुल्क बीज वितरण तथा नगद अनुदान काटकर इस वर्ष आधे दामों पर बीजों का वितरण किया
मौजूद किसान।

गया है प्रदेश सरकार किसानों के हित में तमाम कल्याणकारी योजनाएं लागू किए हुए हैं इसलिए अधिक से अधिक किसान योजनाओं का लाभ उठाएं इस दौरान अभय नायक गोदाम प्रभारी अजय कुमार यादव इफ्को मकबूल खान शत्रुघ्न सिंह अरुण कुमार विपिन पटेल दीनानाथ यादव प्रवीण प्रेम प्रकाश संदीप राजेंद्र आदि कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला किसान मौजूद रहीं


No comments:

Post a Comment