Pages

Monday, January 6, 2025

महाकुंभ की तैयारियों में जुटा प्रशासन, राजापुर होल्डिंग एरिया में होगी सुविधाओं की व्यवस्था

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रयागराज में होने वाले महाकुंभमेला 2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य तेज हो गया है । इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उमेश चंद्र निगम व अपर पुलिस  अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने राजापुर होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण में एसडीएम मऊ को निर्देश दिया कि होल्डिंग एरिया में समतली करण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैनर व होर्डिंग

महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी गण

की व्यवस्था की जाए । कहा कि होल्डिंग  एरिया में बैरिकेडिंग करवाई जाए, साथ ही पर्याप्त लाइट, पानी व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । अधिकारियों ने विशेष रूप से कहा कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।निरीक्षण में एसडीएम राजापुर आलोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment