Pages

Monday, January 6, 2025

एडीएम ने किया रैन बसेरा व बस स्टैंड कर्वी का आकस्मिक निरीक्षण, ठंड से बचाव के निर्देश जारी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एडीएम (एफआर) उमेश चंद्र निगम ने सोमवार नगर पालिका के  स्थाई रैन बसेरा सीता पुरव बस स्टैंड कर्वी का आकस्मिक निरीक्षण किया । रैन बसेरा में ठंड से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की व आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए । निरीक्षण में रैन बसेरा की व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई गईं, व रैन बसेरा के पास अलाव जलता हुआ मिला । श्री निगम ने नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरा में रजाई,  गद्दा व कंबल की यवस्था सुनिश्चित करें । साथ ही, ठंड से बचाव के लिए चिन्हित स्थानों पर प्रतिदिन अलाव जलाएं ।

 रैनबसेरा का निरीक्षण करते एडीएम

कहा कि ठंड से पीड़ित किसी व्यक्ति को सड़क पर सोने के लिए विवश न होने दें व समुचित माध्यम से रैन बसेरा में आश्रय उपलब्ध कराएं । एडीएम ने रैन बसेरा में मौजूद लोगों से बातचीत की व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कर्मचारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आधार नंबर रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज करें।


No comments:

Post a Comment