चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सोमवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पहाड़ी थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में थाना की साफ-सफाई का जायजा लिया व कार्यालय में रजिस्टरों के रख-रखाव का अवलोकन किया। साथ ही, बंदीगृह, सीसीटीएनएस कार्यालय, थाना प्रभारी कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, नवनिर्मित भवन व
थाना पहाड़ी का निरीक्षण करते एसपी |
अस्पताल का निरीक्षण किया। एसपी ने थाना के अंदर रखे कंडम सामान को व्यवस्थित करके साफ कराने का निर्देश दिया। आगामी महाकुंभ को देखते हुए एसपी ने थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग करने, रास्ते से अतिक्रमण हटवाने व रोड पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर थाना प्रभारी पहाड़ी श्रीमती रीता सिंह, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment