Pages

Tuesday, January 7, 2025

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में आयोजित सुभाष चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट सुभाष चैलेंज कप 2024/25 के तहत राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का आज का दूसरा मैच बनारस व मेरठ के बीच खेला जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण मेरठ टीम मैदान पर नहीं पहुंच सकी, जिसके चलते बनारस को वॉक ओवर मिल गया व फाइनल में प्रवेश कर गई। मंगलवार का प्रदर्शनी मैच बनारस व झांसी के बीच खेला गया। झांसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया व 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 72 रन बनाए। झांसी की ओर से आकांक्षा ने 34 गेंदों में 27 रन व सौम्या ने 20 गेंदों में 20 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में बनारस की अन्तिमा ने 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए। बनारस ने लक्ष्य का पीछा करते

 खिलाडी को पुरस्कार देते मुख्य अतिथि

हुए 8.2 ओवर में 73 रन का लक्ष्य हासिल किया। बनारस की तरफ से पीयूषी ने 26 गेंदों में 37 रन बनाए, व संध्या ने 19 गेंदों में 17 रन बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। मैच में मैन ऑफ द मैच बने बनारस की अन्तिमा। इस मैच के मुख्य अतिथि संदीप कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि अनिल (पीडबलूडी), गोलू गुप्ता, राहुल गुप्ता, अशोक गुप्ता, सर्वजीत सिंह समेत मौजूद रहे। बुधवार को फाइनल मैच वाराणसी व झांसी के बीच खेला जाएगा।


No comments:

Post a Comment