Pages

Sunday, January 12, 2025

महर्षि महेश योगी का जन्मोत्सव मनाया

बांदा, के एस दुबे । ग्राम पदारथपुर में संचालित महर्षि महेश योगी आश्रम के संस्थापक परम पूज्य महान वैज्ञानिक संत ब्रह्मलीन महर्षि महेश योगी का 108वां जन्मोत्सव ज्ञान युग दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से आश्रम के बटुक छात्रों व आचार्यों व कर्मचारियों द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु पूजन से की गई। इसके बाद भावातीत ध्यान, वेदपाठ व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बटुक ब्राह्मणों के द्वारा की गई।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद बटुक छात्र

कार्यक्रम के पश्चात आश्रम प्रभारी राजनारायण निगम व अनिल खरे द्वारा महर्षि जी के विभिन्न कार्यों व योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में पंडित आचार्य जयप्रकाश गर्ग कमलेश तिवारी मनीष अवस्थी प्यारे लाल द्विवेदी, व हरवीर सिंह अंकित शुक्ला व अन्य गणमान्य लोग व्यक्ति उपस्थित रहे। आश्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी चिल्ला से कृष्णदेव त्रिपाठी रहे।


No comments:

Post a Comment