Pages

Sunday, January 12, 2025

रेहुंटा और कुकुवाखास गांव में राज्यमंत्री ने वितरित किए कंबल

बांदा, के एस दुबे । कड़ाके की ठंड में गरीबों को बचाने के लिए जहां प्रशासन कंबलों का वितरण कर रहा है। वहीं पैलानी तहसील अंतर्गत रेंहुंटा गांव में स्थित पंचायत भवन में राज्यमंत्री रामकेश निषाद समेत प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कंबलों का वितरण किया गया। गांव और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले गरीब व बेसहारा लोगों को कंबलों का वितरण किया गया। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद को ग्राम प्रधान ओमकार निषाद ने मंत्री रामकेश निषाद, एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र, भाजपा नेता राज नारायण द्विवेदी, तहसीलदार पैलानी विकास पाण्डेय को माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही मंत्री ने ग्रामीणों को कंबल वितरण

कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते राज्यमंत्री रामकेश निषाद

किया मंत्री ने कुकुवाखास गांव में भी ग्रामीणों को कंबल वितरण किया। इस दौरान दोनों गांवों में पांच सैकड़ा पात्र ग्रामीणों को कंबल वितरण किया। कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास परक योजनाओं को धरातल पर उतारा है। यहां बैराज बनेगा और किसानों को तीन बार खेती किसानी करने का अवसर मिलेगा। वहीं रेंहुंटा गांव में सड़क बनाए जाने को लेकर कहा कि जल्द सड़क शंकर जी के स्थान से लेकर रेंहुटा तिराहे पर सड़क बनाए जाने को लेकर घोषणा की। वहीं अन्ना मवेशियों को लेकर कहा कि कुकुवाखास के प्रधान प्रस्ताव बनाकर दें तो गोशाला बनाने का काम करुंगा। इस दौरान एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र, तहसीलदार पैलानी विकास पाण्डेय, भाजपा नेता राजनारायण द्विवेदी, बलवीर सिंह, शिवबली निषाद, संजय निषाद आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment