अकीदतमंदों का लगा हुजूम, कव्वालों ने अपने कलाम से बांधा समां
फतेहपुर, मो. शमशाद । हजरत मखदूम शाह रहमतुल्लाह (अ) का सालाना उर्स का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आये हुए अकीदतमंदो ने गुलपोशी व फातिहा के कार्यक्रम में शामिल हुए व दुआएं की। शनिवार को पीर दरवाजा छोटी बाजार मे हजरत मखदूम शाह रहमतुल्लाह (अ) का सालाना उर्स मुबारक मुनक्कीत किया गया। देर शाम बजे मजार शरीफ में गुस्ल की रसम अदायगी सज्जादानशीं नफीस, रियाज़ अहमद चिश्ती ने की। इसके बाद सन्दल इत्र पोशी, गिलाफ व चादरपोशी के बाद गुलपोशी की रस्म की गयी। जिसमे बड़ी संख्या मे अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। हर वर्ष की तरह इस बार भी हजरत मखदूम शाह रहमतुल्लाह (अ) का सालाना उर्स में दूर दूर से अकीदतमंद दरगाह पहुंचकर फातिहा में शामिल हुए व दुआएं मांगी। उर्स के दौरान मुख्य बाजार चौक, चौगलिया की सड़कें लोगों की चहल पहल से रात भर गुलजार रहीं। उर्स में आये कव्वालो ने अपने कलाम से समा बांध दिया।
उर्स के दौरान मौजूद कमेटी के लोग एवं अकीदतमंद। |
सज्जादा नशीन सूफी नफीस, रियाज़ अहमद की मौजूदगी में सूफियाना कव्वाली खुदा का ज़िक्र करे और ज़िक्रे मुस्तफा न करें का लोगों ने आनंद उठाया। स्थानीय लोगों के अलावा दूर से आए अकीदतमंदों ने हजरत मखदूम शाह रहमतुल्लाह (अ) में एकता एवं भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्नाव व कमरिया शरीफ के मोईन ताज चिश्ती, सहज़ादे निज़ामी कव्वाल ने सूफियाना कलाम से मुल्क में अमन-चौन एवं भाईचारे का पैगाम दिया। जिसके बाद हजरत की शान में शाही कव्वालो द्वारा दरगाह में बेहतरीन कलाम पेश किए गए। इस दौरान वहां मौजूद अकीदतमंदों द्वारा नजराना पेश किया गया। देश के लिए अमन शांति भाई चारे की दुआए की गई। इस मौके पर अलम इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष मोईन चौधरी, जनरल सेक्रेटरी वारिस उद्दीन, उप सचिव खलील खॉं, वरिष्ठ उपाध्याय शब्बीर अहमद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सामी खॉं, मीडिया प्रभारी कफील अहमद, खजांची खुर्शीद आलम, जुल्फिकार अहमद अंदौलील, इस्माइल वारसी, मो. चच्चा, लल्लू राईन, हफीज़ अहमद, अब्दुल सलाम उर्फ बाउआ, मो. फिरोज उर्फ सबलू भंडारी, अल्लू नेता, फरहतअली, सलीम, सलमान लाला, मोईन, आलम इंतेजामिया कमेटी के संदेश वाहक रियाज़ अहमद समेत बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment