Pages

Sunday, January 19, 2025

फिर बने पाल समाज के अमित अगुवां

समाज के लोगो ने नवमनोनीति पदाधिकारियो का किया स्वागत

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के आबूनगर पाल भवन में पाल सामुदायिक उत्थान समिति प्रबंधन कार्यकारी के पुनर्गठन के लिए आम सभा की बैठक आहूत हुई। जिसमें संरक्षक मंडल बद्री प्रसाद पाल, रामसागर पाल, देवदर्शन पाल, एवं रामकृपाल की के देखरेख में नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार डॉक्टर अमित पाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गंगाराम पाल, उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती रमा पाल, सचिव पद पर सूरजभान पाल, कोषाध्यक्ष पद पर देशराज पाल, ऑडिटर पद पर रामपाल पाल, संगठन सचिव पद पर देवी प्रसाद पाल, मीडिया प्रभारी पद पर रामचंद्र पाल एवं सदस्य पद पर श्यामलाल पाल, अखिलेश पाल, दिलीप पाल का चयन

नवमनोनीति पदाधिकारियो का स्वागत करते पाल समाज के लोग।

किया गया। सभी नवमनोनीति पदाधिकारियों का समाज के लोगो ने फूल मालाओ से लादकर स्वागत किया। इस मौके पर उमेश पाल, रामकुमार पाल, धनराज पाल, मनीष पाल, राम नरेश पाल, देवानंद पाल, सुशील पाल, चंद्रभूषण पाल एडवोकेट, रामकृपाल, मूलचंद पाल, दिनेश पाल, इंद्र राजपाल, कब पाल, जितेंद्र पाल, राम प्रताप पाल, बाबूलाल पाल, छोटेलाल पाल, सुदर्शन पाल, चंगू पाल, महेश पाल, श्रीकांत पाल, देशराज पाल, समरजीत पाल, राम सागर पाल, आलोक पाल, शिवबरन पाल, धीरेंद्र पाल, कमल पाल, विनोद पाल, रोशन पाल, प्रेम कुमार पाल, गंगासागर पाल, चंद्रपाल, अर्जुन पाल, सदानंद पाल, योगेंद्र पाल, शत्रुघ्न पाल आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment