फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभाने के साथ ही स्वजातीयों के प्रति संवेदना रखने के साथ उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले शहर के पीरनपुर निवासी मुलायम सिंह यादव एडवोकेट को अखिल भारतीय यादव महासभा का जिला संयोजक मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट) ने उनका मनोनयन करने के साथ ही संगठन को अधिक मजबूती प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संगठन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़े जाने के साथ ही स्वजातियों को
यादव महासभा के नवमनोनीत जिला संयोजक मुलायम सिंह यादव एडवोकेट। |
होने वाली परेशानियों की लड़ाई लड़ने के निर्देश दिए हैं। उनके जिला संयोजक मनोनीत होने के बाद उनका जोरदार स्वागत करते हुए युवाओं ने हर्ष व्यक्त किया है। बता दें कि वह पूर्व में युवा यादव महासभा के जिलाध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुके हैं। स्वागत करने वालों में रविंद्र यादव, विवेक उमराव, रवी यादव, अभिषेक यादव, दिवाकर यादव, हरिश्चंद्र यादव, मयंक यादव, धनंजय यादव, राकेश यादव, धर्मेंद्र यादव, राजू यादव, पुष्पेंद्र यादव, वासदेव पासवान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment