Pages

Saturday, January 18, 2025

समिति ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल व जैकेट

फतेहपुर, मो. शमशाद । कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए सामाजिक संगठन युवा विकास समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र सौरा पर सड़क निर्माण में लगे दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों के बीच पहुंचकर कंबल व उनके बच्चों को जैकेट वितरण किया। संगठन अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के हर धर्म और समुदाय के जरूरतमंदों को कंबल दिया गया है। जिन्हें वास्तविक

जरूरतमंदों के बीच कंबल व जैकेट वितरित करते समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा।

में कंबल की जरूरत थी उन्हें ढूंढ कर दिया गया। संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी ने बताया कि निर्धारित रूपरेखा के तहत गरीब लोगों को मदद की जाती है। धर्म और जाति बंधन से दूर हटकर ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया जाता है। वहीं अन्य दिनों में बच्चों के लिए पाठ सामग्री का वितरण किया जाता है। कार्यक्रम में अंकित अग्निहोत्री विकास मिश्रा मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment