Pages

Sunday, January 12, 2025

एनसीसी की संग्राम साइक्लोथेन का हुआ स्वागत

शहीद की पत्नी कुसमा देवी ने दिखाई झंडी 

1857 की क्रांति के प्रमुख स्थानों पर श्रद्धांजलि अर्पित कर जानकारी देगा दल

फतेहपुर, मो. शमशाद । एनसीसी के 15 सदस्यीय साइक्लोथेन दल का 60 यूपी बटालियन एनसीसी शहर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। शहीद सैनिक विजय पाल की पत्नी कुसमा देवी ने झंडी दिखाकर स्वागत किया। कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम किया। यह दल 1857 की क्रांति के प्रमुख स्थानों पर श्रद्धांजलि अर्पित कर ऐतिहासिक घटना की पूरी जानकारी युवा पीढ़ी को देगा। कार्यक्रम का आयोजन वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में किया गया। साइक्लोथेन दल प्रयागराज से चलकर रविवार को जनपद पहुंचा। 60 यूपी बटालियन के कर्नल बृजेश पठानिया के नेतृत्व में साइक्लोथेन दल कार्यक्रम स्थल पहुंचा। जहां शहीद सैनिक विजय पाल की पत्नी कुसमा देवी ने झंडी दिखाकर स्वागत किया। 60 यूपी बटालियन एनसीसी के

संग्राम साइक्लोथेन के कैडेट्स।

कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कर्नल बृजेश पठानिया ने बताया कि पांच छात्राओं सहित यह दल प्रदेश में 1857 की क्रांति के प्रमुख स्थानों पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नगरवासियों को इस ऐतिहासिक घटना की पूरी जानकारी देगा और युवा पीढ़ी को अपने पूर्वजों के बलिदानों की याद दिलाते हुए खुद को सशक्त भारत बनाने को प्रतिबद्ध करेगा। उन्होने बताया कि प्रतिदिन औसतन 113 किलोमीटर की 18 दिवसीय यात्रा के अंत में इस दल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की श्रृंखला में आयोजित एनसीसी की रैली के दौरान फ्लैग इन किया जाएगा। साइक्लोथेन दल कार्यक्रम स्थल के सामने स्थित एक होटल में रात्रि विश्राम करने के पश्चात कल (आज) कानपुर के लिए रवाना हो जाएगा। इस मौके पर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, मेजर जर्नल विक्रम कुमार भी मौजूद रहे। 

दल में शामिल कैडेट्स 

डा. भीमराव अंबेडकर यूनीवर्सिटी आगरा की तान्या, निकिता परिहार, चंचल महुरा, बिनी चौधरी, सोमी के अलावा बनारस हिंदू यूनीवर्सिटी के शुभम कुमार, प्रियांशु सिन्हा, आकाश शर्मा, हिमांशु सिकरवार, प्रतीक राठौर, विष्णु राठौर, तरून कुमार, नमन कुशवाहा, प्रमोद कठेनिया शामिल हैं। 


No comments:

Post a Comment