Pages

Sunday, January 12, 2025

महाकुंभ को लेकर पुलिस ने स्टेशन में की चेकिंग

यात्रियों व जनमानस को कराया सुरक्षा का एहसास

फतेहपुर, मो. शमशाद । महाकुंभ मेले को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार दुबे के नेतृत्व में कोतवाल तारकेश्वर राय, जीआरपी, एलआईयू और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चेकिंग और फ्रिस्किंग की। यात्रियों व जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस ने यात्रियों से अपील किया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाती पुलिस।

महाकुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस ने मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सीओ सिटी का कहना रहा कि कुंभ मेला के दृष्टिगत पुलिस बेहद सतर्क है। किसी भी यात्री व श्रद्धालु को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। कहीं भी कोई संदिग्ध नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। 


No comments:

Post a Comment