Pages

Saturday, January 11, 2025

आग से जलकर राख हुई गृहस्थी

राजापुर, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : सरधुवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरधुवा के मजरा जलंधर पुरवा में बीती रात दो सगे भाइयों के मकान में अचानक आग लग जाने से घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया । एसडीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल  ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की रात सरधुआ के मजरा जलंधर पुरवा में मैयादीन व बाले प्रसाद के कच्चे आवासीय मकान में आग लग गई। जिसे देखकर पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। सभी आग बुझाने का प्रयास करने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन-फानन में इसकी सूचना


दमकल विभाग को दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। अग्नि पीडित मैयादीन ने बताया कि वह दिव्यांग और उसकी पत्नी मूक बधिर है। आग लगने से सारा सामान व घर पूरी तरह जल गया है। प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी ने बताया कि घर गृहस्थी का सामान जला है, लेकिन कोई जनहानि व पशुहानि नहीं हुई है। उपजिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल जगरूप ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन करते हुए राजापुर तहसील में रिपोर्ट दी है।


No comments:

Post a Comment