Pages

Saturday, January 11, 2025

इस्माइल कूल प्वाइंट पर सिखाई रोज़गार तकनीक

तकनीक का हुनर सिखाकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया कदम

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के इस्माइल कूल प्वाइंट वोल्टास सर्विस सेंटर में शनिवार को एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। जिसमें प्रसिद्ध प्रशिक्षक संदीप राठौर ने टेक्नीशियनों को एरर कोड्स प्रिंटेड सर्किट बोर्ड और अन्य तकनीकी जानकारियों के बारे में गहन शिक्षा दी। यह प्रशिक्षण भारत सरकार की स्किल इंडिया डिजिटल पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करना है। 

प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेते प्रशिक्षार्थी व प्रशिक्षक।

स्किल इंडिया मिशन का उद्देश्य युवाओं को उद्योग से जुड़ी नवीनतम तकनीकों और कार्यक्षमता में प्रशिक्षित करना है। यह मिशन घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता है। प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार व बेहतर रोजगार के अवसर मिलते हैं। जिससे वे आत्मनिर्भर बनते हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को एरर कोड्स की पहचान व समाधान प्रिंटेड सर्किट बोर्ड की कार्यप्रणाली और एयर कंडीशनर की मरम्मत और रख-रखाव के बारे में सिखाया। संदीप राठौर ने बताया कि टेक्नीशियन इन जानकारियों का उपयोग करके ग्राहकों को बेहतर और तेज सेवा प्रदान कर सकते हैं। एयर कंडीशनर के एरर कोड्स उपकरण की समस्याओं की पहचान में मदद करते हैं जैसे लो रेफ्रिजरेंट का संकेत फैन से संबंधित समस्याओं का संकेत और कंप्रेसर की ओवरलोड स्थिति। यह कार्यक्रम टेक्नीशियनों को उनके क्षेत्र में न केवल कुशल बनाता है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी देता है। इस्माइल कूल प्वाइंट वोल्टास सर्विस सेंटर में आयोजित यह सत्र स्किल इंडिया मिशन के उद्देश्यों को और भी सशक्त बनाता है। स्किल इंडिया मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस प्रशिक्षण सत्र के आयोजन में इस्माइल कूल प्वाइंट के ऑनर शहनूर आलम उर्फ शिबू व मैनेजर मो. शाहिद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment