Pages

Saturday, January 11, 2025

संग्राम साइक्लोथोन का आज होगा भव्य स्वागत

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रांगण में होगा कार्यक्रम

फतेहपुर, मो. शमशाद । एनसीसी की संग्राम 1857 साइक्लोथेन का भव्य स्वागत कल (आज) फतेहपुर आगमन पर किया जाएगा। वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में भव्य कार्यक्रम होगा। मेरठ जनपद से चले साइकिल यात्री 26 जनवरी को दिल्ली पहुंचकर झण्डारोहण भी करेंगे। यह बात शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए 60 यूपी बटालियन एनसीसी के कर्नल बृजेश पठानिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। 

पत्रकारों से बातचीत करते एनसीसी के कर्नल बृजेश पठानिया।

उन्होने बताया कि 15 सदस्यीय साइक्लोथोन दल में पांच लड़कियां, नौ लड़के व एक ब्रिगेडियर नरेंदर चरक एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह शामिल रहेंगे। उन्होने बताया कि इस साइकिल रैली की शुरूआत मेरठ जनपद से की गई है। कल (आज) प्रयागराज जनपद के बमरौली से प्रातः साढ़े छह बजे चलकर साइकिल यात्रा साढ़े बारह बजे शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पहुंचेगी। जहां साइकिल यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। विद्यालय में भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विद्यालय के सामने स्थित होटल में रात्रि विश्राम होगा। तत्पश्चात 13 जनवरी की सुबह साढ़े छह बजे साइकिल यात्री कानपुर जनपद के लिए रवाना हो जाएंगे। 


No comments:

Post a Comment