बुंदेली साहित्य समागम व कवि सम्मेलन का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 21, 2025

बुंदेली साहित्य समागम व कवि सम्मेलन का आयोजन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । तहसील मानिकपुर में मंगलवार को भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में बुंदेली साहित्य समागम और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानिकपुर के एसडीएम जसीम खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि साहित्य परिषद् बांदा के अध्यक्ष रामप्रताप शुक्ल ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन व बाल कवयित्री प्रियांशी सिंह पल्लवी की सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद बुंदेली साहित्य पर व्याख्यान हुआ, और साहित्यकारों ने अपनी स्वरचित रचनाओं के माध्यम

 बुंदेली साहित्य समागम व कवि सम्मेलन में एसडीएम मानिकपुर

से बुंदेली संस्कृति और साहित्य को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महोबा से पधारे बुंदेली साहित्य के मर्मज्ञ संतोष पटेरिया ने बुंदेली गीत पै जो राते घरैं साल भर कीसे नाज मंगाते प्रस्तुत किया। साथ ही एसडीएम जसीम खान ने अपनी रचना तरक्की की भीड़ में बाजार बहुत है प्रस्तुत की। कार्यक्रम में कई प्रमुख साहित्यकारों ने भाग लिया जिनमें गीतकार नारायण तिवारी, शायर संदीप श्रीवास्तव व हास्य कवि शिवपूजन यादव शामिल थे। कार्यक्रम का सफल संचालन कवि अर्चन द्विवेदी ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages