चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में विज्ञान मॉडल कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला ने किया। उद्घाटन के दौरान सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व माल्यार्पण के बाद शशांक शेखर ने बच्चों द्वारा
छात्रों को सम्मानित करते प्रभारी बीएसए शशांक शेखर |
बनाए विभिन्न विज्ञान मॉडलों का निरीक्षण किया। छात्रों से मॉडल से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका छात्रों ने आत्मविश्वास से उत्तर दिया। डॉ. प्रभाकर सिंह ने बच्चों को निशुल्क फ्रूट जूस वितरित किया। प्रत्येक छात्र को 1 लीटर जूस प्रदान किया गया। शशांक शेखर ने आगे कहा कि विज्ञान से ही देश महान बनता है। हमारे वैज्ञानिकों ने चंद्रमा और सूर्य मिशन जैसे अभूतपूर्व कार्यों से देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मेहनत करने की प्रेरणा दी।
No comments:
Post a Comment