Pages

Tuesday, January 7, 2025

नॉदी में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन, क्षेत्रीय नेताओं की मौजूदगी में हुआ शानदार आरंभ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नॉदी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को बड़े धूमधाम से किया गया। उद्घाटन समारोह में माननीय सांसद कृष्णा देवी पटेल व पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। समारोह में नेताओं ने प्रतियोगिता की महत्ता पर प्रकाश डाला व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। सांसद पटेल ने युवाओं को खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, वहीं पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल ने ऐसी प्रतियोगिताओं को क्षेत्रीय विकास व सामुदायिक एकता के लिए जरूरी बताया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के साथ ही

नांदी की क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को संबोधित करती सांसद कृष्णा देवी पटेल

नॉदी में खेलों को लेकर उत्साह का माहौल बन गया व युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार होकर उत्साहित रूप से मैच में भाग लिया। आयोजन से क्षेत्र में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने व युवा पीढ़ी को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की ओर प्रेरित करने का उद्देश्य स्पष्ट रूप से सामने आया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव, जिला महासचिव सतनारायण पटेल, राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी मानसिंह पटेल, अंकुर पटेल, सांसद प्रतिनिधि अजीत पटेल, युवा नेता पंकज पटेल मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment