शीतलहर रही बरकरार, गर्म कपड़ों की बिक्री जोरों पर जारी
फतेहपुर, मो. शमशाद । पिछले एक पखवारे से पड़ रही भीषण ठण्ड व सूर्य के दर्शन न होने से लोग बेहाल थे। बुधवार को चार दिन बाद सूर्य देवता ने आंख तो खोली लेकिन धूप बेअसर रही। शीतलहर बरकरार रहने से पूरा दिन लोग कंपकपाते नजर आए। आग के सहारे पूरा दिन कटा। उधर बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री जोर-शोर से जारी है। हर व्यक्ति ठण्ड से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। उधर गैर जनपदों में पड़े कोहरे के कारण ट्रेने अपने निर्धारित समय से देरी में स्टेशन पहुंचीं जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठण्ड के चलते बाजारों की रौनक पूरी तरह से गायब है। सुबह देर से मार्केट खुलती है और शाम ढलते ही बाजार की रौनक खत्म हो जाती है। शहर के चौक एवं लालाबाजार में महिलाएं खरीदारी के लिये कम निकल रही
ठण्ड से बचने के लिए आग तापते लोग। |
है। जिसके कारण बाजार काफी खाली-खाली दिखाई देता है। वहीं लाला बाजार स्थित विदेशी कपड़ों की बिक्री जोरों पर है। लोग बंगलादेशी कपड़ों को सस्ते दामों में खरीदकर ठिठुरन को मिटा रहे है। खरीदारों को भीड़ के आगे खुलने वाली गांठे तुरन्त बिक जाती है। जिसको जो मिला वह लेकर अपनी ठंड को मिटाने का इंतेजाम करता है। कई दिनों से पड़ रहे कोहरे के कारण राष्ट्रीय राज्यमार्ग की रफ्तार में लगाम लगी है। ट्रक एवं बस चालक अपने गन्तब्य तक पहुंचने के लिये फाग लाइट के इस्तेमाल के साथ स्पीड में कमी बरत रहे है। जिससे वह सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंच सकें। बड़े मजे की बात तो यह है कि हाईवे पर फर्राटे से दौड़ने वाले दो पहिया वाहन भी दुबक गये है। मोटर साइकिल, स्कूटरों से लोग सफर करने में कतरा रहे है। सर्दी के चलते विद्युत सामाग्री बेचने वाले दुकानदारों की बन आयी है। वहीं कोयले सहित लकड़ी की बिक्री जोरों पर है। हीटर की बिक्री खूब हो रही है। सोडियम हीटर इन दिनों लोगों की पसंद बने हुए है। लकड़ी और कोयले से तापने को लेकर उनके दामों में भी भारी उछाल आ गया है।
No comments:
Post a Comment